dgtfjh 1720873510 eyJNiH

जयपुर में ATM से छेड़छाड़ कर 15 लाख रुपए चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। एक बदमाश पहले बैंक में ही नौकरी करता था। ATM से रुपए चोरी की प्लानिंग के तहत कुछ दिन पहले ही बैंक से जॉब छोड़ा था। पुलिस ने CCTV फुटेजों के आधार पर बदमाशों को चिन्हित कर पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ATM से चुराई पूरी रकम बरामद कर ली है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी (नॉर्थ) राशि डूडी डोगरा ने बताया- मामले में आरोपी रोहिताश कुम्हार (25) पुत्र गुरगन निवासी मालाखेड़ा अलवर और रोहिताश सिंह (25) पुत्र बजरंग सिंह निवासी लक्ष्मणगढ़ अलवर हाल कसोला चौक रेवाड़ी हरियाणा को अरेस्ट किया गया है। मास्टर माइंड रोहिताश कुम्हार को बैंक में जॉब करने के कारण ATM के संबंध में पूरी जानकारी थी। ATM में चोरी से पहले उसने प्लानिंग के तहत बैंक से कुछ दिन पहले ही जॉब से छोड़ दी थी। जॉब छोड़ने के बाद हरियाणा से अपने दोस्त रोहिताश सिंह को वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया था। बचने के लिए नहीं उतारा हेलमेट
पहचान छिपाने के लिए दोनों बदमाशों ने हेलमेट से खुद के चेहरे को कवर किया था। 10 जून की रात हीदा की मोरी रामगंज मार्केट स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ATM में वारदात करने पहुंचे। ATM बूथ में घुसे पूर्व बैंककर्मी रोहिताश कुम्हार ने मशीन से छेड़छाड़ की। पहले से पता पासवर्ड से ATM के कैश बॉक्स को खोल लिया। ATM में रखे 15 लाख 19 हजार रुपए चोरी कर दोनों आरोपी फरार हो गए। 200 CCTV फुटेजों को खंगाला ATM से रुपए चोरी का पता चलने पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ATM बूथ में लगे CCTV फुटेज खंगालने पर दोनों चोरों की करतूत कैद मिली। हुलिए के आधार पर करीब 200 CCTV फुटेजों को खंगालते हुए पुलिस टीम ने एक बदमाश को चिह्नित किया। वारदात में पूर्व बैंककर्मी रोहिताश कुम्हार के होने का पता चलने पर अलवर में दबिश देकर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी रोहिताश कुम्हार को अरेस्ट किया, जिसके कब्जे से मिले 10 लाख रुपए बरामद किए गए। पूछताछ में साथी बदमाश रोहिताश सिंह का पता चलने पर हरियाणा में दबिश देकर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए बाकी रुपए 5.19 लाख रुपए बरामद कर लिए।

By

Leave a Reply

You missed