मंदिर में दर्शन कर लौट रहे परिवार की बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में नाना-दोहिते समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं मां-बेटी समेत तीन घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो की छत ही गायब हो गई। घटना किशनगढ़-बठिंडा मेगा हाईवे पर डीडवाना के सांवराद गांव के पास दोपहर 3 बजे हुआ। जसवंतगढ़ थानाधिकारी मंजू ने बताया- हादसे में श्रवणराम, उसके दोहिते शिवराम पुत्र प्रहलाद राम, तुलसी पत्नी कालूराम की मौत हो गई। वहीं राजश्री पुत्री प्रहलाद राम, बसंती पत्नी प्रहलाद राम, संतोष पत्नी श्रवण घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनाें घायलों को जयपुर रेफर कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि बोलेरो सवार सभी लोग लाडनूं के कसुंबी से डीडवाना के खरेश गांव आए थे। यहां माताजी के मंदिर में दर्शन कर गांव लौट रहे थे।