1720706629 qNWO6f

श्री प्रेम प्रकाश मंडल (पंथ) के संस्थापक 1008 योगीराज आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम महाराज का 138वां प्रकटोत्सव श्रीअमरापुरा स्थान जयपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रातः काल आचार्यश्री के जन्म के समय पंडितो ब्राह्मणों द्वारा गंगाजल, पंचामृत, विभिन्न तरह की औषधि एवं विभिन्न प्रकार के शुद्ध जूसो, शहद, गो दुग्ध, भूरा, हल्दी आदि से अभिषेक किया। तत्पश्चात आचार्यश्री सद्गुरू स्वामी टेऊंराम महाराज के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर तुलसी पत्र ग्रहण कराकर चालीहा साहब का व्रत पूर्ण करवाया गया। 40 मिनट का हवन यज्ञ अनुष्ठान, नित्य नियम प्रार्थना संत महात्माओं द्वारा भजन संकीर्तन श्रीमद् भागवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों का भोग पारायण 138 किलो महाप्रसादी के लड्डू का भोग, दीप प्रज्वलन एवं बधाई गीत शहनाई वादन आदि का कार्यक्रम हुआ। संत मोनूराम महाराज ने बताया कि आषाढ़ माह की शुक्ला तिथि ( सिंधी तिथि चौथ) को ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः 5 बजे आचार्य श्री का जन्म हुआ। पंच दिवसीय उत्सव के समापन के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत 85 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। अमरापुर स्थान के बाहर निरंतर चल रहे अन्न क्षेत्र में पुलाव के साथ-साथ मिष्ठान एवं शरबत राहगीरों को वितरित किया गया। सांय काल के समय मंदिर प्रांगण को 138 दीपों से सजाया गया एवं मंदिर एवं समधी साहब को ऋतु पुष्पों से फूल बंगला सजाया गया। गुरु भक्त प्रेमियों ने हजारों की संख्या में गुरु महाराज का प्रसाद भंडारा का आनंद लिया। दिन भर भक्तों का दर्शनों के लिए तांता लगा रहा। सभी ने एक दूसरों को जन्मोत्सव की बधाईयां दी।

By

Leave a Reply