28621472 717f 4223 9322 9020fb96a688 1720965246632 pl3YbZ

बजट सत्र के बाद भवानीमंडी पहुंचने पर विधायक कालूलाल मेघवाल का बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से बालाजी चौराहा और शिवालय समिति की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि शहरवासी काफी लंबे ससमय से राजगढ़ पेयजल योजना से जोड़ने की मांग कर रहे थे। जिसके चलते इस बजट में शहरवासियों की मांग पर राज्य सरकार की ओर से भवानीमंडी को राजगढ़ पेयजल योजना से जोड़ने के लिए बजट में 23 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। मेघवाल ने बताया कि जल्द की काम शुरू हो जाएगा। जिससे शहर वासियों को फायदा मिलेगा। केमिकल युक्त पानी से शहर के लोगों को मिलेगी निजात
वहीं पिछले कई सालों से भवानीमंडी के लोग पिल्लाद डेम का पानी पी रहे थे। जिसकी कई बार जनप्रतिनिधियों ने बांध में मिल से निकलने वाले केमिकल और शहर के नाले के पानी को रोकने की मांग की थी।

By

Leave a Reply

You missed