अपने बड़े भाई के साथ बेंगलुरु घुमने गया एक नाबालिग गुमशुदा हो गया। इस बीच वह एक दुकान पर पहुंच गया। जब राजस्थानी दुकानदारों को पता चला कि ये बिछड़ गया है तो सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर पोस्ट किया। वीडियो भाई तक पहुंचा तो वह उसे लेने पहुंचा। मामला 8 जुलाई का है। नाबालिग (12) जोधपुर के बालेसर थाना क्षेत्र के गांव का रहने वाला है। नाबालिग का बड़ा भाई बेंगलुरु में एक शॉप की दुकान पर काम करता है। 5 जुलाई को वह भी अपने भाई के साथ बालेसर से बेंगलुरु चला गया था। यहां पहुंचने के बाद उसका मन नहीं लगा तो वह दोबारा घर जाने की जिद करने लगा। इस पर बड़े भाई ने कुछ दिन बाद गांव भेजने को कहा। लेकिन, नाबालिग माना नहीं और बिना बताए भाई के यहां से निकल गया। व्यापारी ने वीडियो बनाया तो भाई तक पहुंचा नाबालिग बड़े भाई के यहां से निकल तो गया था लेकिन वह रास्ते से अनजान था। इस बीच वह बेंगलुरु के चिपलापुर मेलुर के बाजार में पहुंच गया। यहां एक दुकानदार से बातचीत की तो वह मारवाड़ी में जवाब देने लगा। इस पर एक व्यक्ति सुभाष देवासी नाम के व्यापारी के पास नाबालिग को छोड़ गया। जब व्यापारी ने बच्चे को उसके परिवार के बारे में पूछा तो उसने पूरी कहानी बताई। इस पर व्यापारी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। ये वीडियो नाबालिग के भाई तक पहुंचा और वह उसे लेने पहुंचा। नाबालिग ने बताया कि वह घर के पीछे खिड़की से कूद बाहर आ गया था। इसके बाद वह रास्ता भटकते हुए भाई के घर से करीब पांच किलोमीटर दूर चिपलापुर मेलुर के बाजार में पहुंच गया।