भीलवाड़ा | भाजपा की वृहद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शनिवार को जयपुर सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में होगी। इसमें सीएम भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम आएंगे। जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जिले से 250 से ज्यादा पदाधिकारी भाग लेंगे।