13jaipurcity pg9 0 282568c7 2d26 4e6f ab57 6d967846a6dd large 6iZjow

जयपुर | कई राज्यों में विधानसभा उपचुनाव के परिणाम को लेकर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। 13 विधानसभाओं के उपचुनाव में जो रिजल्ट आया है, उसमें से भाजपा 2 सीट जीत पाई है। इससे बड़ा और फेलियर क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक परिणाम के लिए हम जनता के सामने नतमस्तक हैं। ये जीत दर्शाती है कि जनता ने भाजपा के अहंकार, कुशासन और नकारात्मक राजनीति को नकार दिया है। यह मोदी-शाह के गिरते राजनीतिक साख का भी प्रबल प्रमाण है।

By

Leave a Reply