whatsapp image 2024 07 13 at 191913 1720879079 wgjVbg

बीजेपी नेता यासीन की हत्या के मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। इसी दौरान शनिवार को यासीन के परिजन तिजारा विधायक बालकनाथ के घर पहुंचे। इस दौरान यासीन की बेटियों ने विधायक बालकनाथ से आरोपियों के गिरफ्तारी और उनके घर बुलडोजर चलाने की मांग की। इस पर विधायक ने कहा- आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। सरकार इस मामले में गंभीर है। कानून के दायरे में सजा मिलेगी। आरोपियों बख्शा नहीं जाएगा मीडिया से बातचीत में बाबा बालकनाथ ने कहा कि सरकार की कार्यशैली से अपराधियों में भय होगा। अपराधी पकड़े जाएंगे और ऐसा दंड दिया जाएगा कि अपराधियों में भय होगा। कानून के दायरे में रहकर सब तरह का दंड दिया जाएगा। अभी अपराधी भाग रहे हैं। लेकिन, कहीं जाने नहीं दिया जाएगा। कितना ही भाग लें। जल्दी पकड़ कर सजा देंगे। लोगों की भावना के अनुसार दंड दिया जाएगा। ऐसे दूसरे अपराधियों को भी चिह्नित किया जाएगा। बाबा ने कहा कि मेरी नजर में अपराध तो अपराध है। ऐसे कृत्य करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। अपराधी देश व समाज के हित के नहीं हो सकते हैं। सरकार के प्रतिनिधि भी आएंगे। यासीन केवल बीजेपी के कार्यकर्ता थे। यह सही है। लेकिन आम आदमी की भी इस तरह हत्या होती है तो बख्शा नहीं जाएगा। यासीन हर धर्म के लोगों के बीच उठते-बैठते थे। सब उनके व्यवहार की तारीफ करते हैं। उनके नजदीकी दोस्त मलखान पहलवान, जीतू शर्मा सहित अनेक चाहने वालों की आंखों में आंसू हैं। हर कोई उनके काम काज की तारीफ करता है। वे हर धर्म के लोगों के साथ प्रेम भाव से रहते थे।

By

Leave a Reply

You missed