db87930e 4fad 417b 9dac 8b28dc6e3609 1720634070

राजस्थान बजट 2024 प्रदेश के सर्वांगीण विकास वाला बजट है। इसमें प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। भीलवाड़ा नगर परिषद का नगर निगम बनना निश्चित रूप से नींव का पत्थर साबित होगा । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जो बजट पेश किया है वो निश्चित रूप से शिक्षा हो , चिकित्सा हो , सड़क हो , एयरपोर्ट हो , किसान हो , गरीब हो , युवा हो , महिला हो हर एक वर्ग के लिए निश्चित रूप से नया आयाम स्थापित करने वाला है । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवम चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी बुधवार रात भीलवाड़ा नगर परिषद पहुंचे। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिले को भी अनेक सौगातें इस बजट में मिली है जो जिले के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी।चार लाख नौकरियां का बजट में प्रावधान है , जल से लेकर एजूकेशन तक के अवसर हैं । किसानों , दलित और आदिवासी भाइयों के लिए यह बजट मिसाल बनेगा। जिस प्रकार से कल्याणकारी योजनाएं , कल्याणकारी कदम इस बजट में उठाए गए हैं उससे नगरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो उन के विकास के लिए बहुत बड़े बजट का प्रावधान इसमें शामिल किया गया है । मैं सोचता हूं आज का बजट निश्चित रूप से राजस्थान से विकसित राजस्थान की नींव रखेगा । जोशी का भीलवाड़ा आने पर सभापति राकेश पाठक, आयुक्त हेमाराम चौधरी सहित अनेक पार्षदों, पार्टी पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और परिषद परिसर में आतिशबाजी भी की गई। प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने सभापति पाठक का मुंह मीठा कराकर भीलवाड़ा नगर परिषद को नगर निगम बनाए जाने पर बधाई दी। भाजपा जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि इस अवसर पर नगर परिषद उपसभापति रामनाथ योगी सहित अनेक पार्षद, भाजपा जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply