8a183612 e736 48fb 9086 9b5b0f958f931720700707152 1720710249 rwuK1V

माउंट आबू भाजपा महामंत्री महेंद्र सिंह परमार ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र सालुंखे को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने असामाजिक तत्वों पर उनकी झूठी शिकायत और उनके नाम का दुरूपयोग करने की बात कही है। इस मौके पर भाजपा मंडल, भाजपा कार्यकर्ता, कांग्रेस कार्यकर्ता, युवा मोर्चा समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे। महेंद्र सिंह परमार ने दिए ज्ञापन में बताया कि उनके नाम का दुरुपयोग कर एक झूठी शिकायत अधिकारियों को प्रेषित की गई है। यह झूठी शिकायत जानबूझकर साजिश के तहत माउंट आबू में शांति व्यवस्था को भंग कर और अशांति पैदा करने के लिए की गई है। उनके नाम का दुरुपयोग कर शिकायतकर्ता की ओर से उपखंड अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी, प्रशासन के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। जबकि उपखंड अधिकारी की ओर से आम जनता को रिपेअर हेतु राहत दी गई है, जिससे पूरे आबू की जनता खुश है। यहां के उपखंड अधिकारी नेक, ईमानदार और स्वच्छ छवि के व्यक्ति हैं, यह सब उन्हें बदनाम करने के लिए किया हैं। महेंद्र सिंह परमार ने कहा कि जो भी शिकायतकर्ता है वह सामने आए और खुद के नाम से सभी जगह पत्र दे, उनके नाम का दुरुपयोग न करे। आज सभी नागरिक मेरे साथ है और इस सच के साथ है। साथ ही उन्होंने असामाजिक तत्व के विरुद्ध जांच कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भी दिया ज्ञापन
आबू पर्वत क्षेत्र में गुमनाम और झूठी शिकायतों के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने एसडीएम के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि माउंट शहर में असामाजिक तत्व शिकायत की आड़ में ब्लैकमेलिंग, हफ्ता वसूली का कार्य करते हैं। यह व्यक्ति उच्च अधिकारियों को प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम, झूठे नामों से शिकायत करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री महेंद्र सिंह के नाम से एक झूठी शिकायत राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियों को लिखी है ,जो पूरी तरह से गलत है। उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी की ओर से एनजीटी के विरुद्ध कोई भी स्वीकृति जारी नहीं की गई है, जो भी स्वीकृति जारी की गई है, वह नियम के अनुसार है। इसमें किसी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। इस तरह की झूठी शिकायतकर्ताओं के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर पर भाजपा कार्यकर्ता, कांग्रेस सदस्य, युवा मोर्चा सहित नगरीकरण मौजूद रहे।

By

Leave a Reply

You missed