खानपुर| मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से प्रथम फूल बजट को वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में पैश किया है। जिसको भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पार्थ ने जन हितैषी व राजस्थान के भविष्य को निखार देने वाला बताया है। पार्थ ने कहा कि सभी वर्गों के साथ युवाओं का भी आत्मबल देने वाला बजट है। राजस्थान का युवा अब तरक्की की नई उड़ान भरेगा।