Site icon Raj Daily News

भारतीय युवा कांग्रेस में हुई नियुक्तियां:मोहम्मद शाहिद और अरुणा महाजन मिला राजस्थान का प्रभार, दो पूर्व सहप्रभारी बदले

1720869499 L0YaWw

लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा अपने कई राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय सचिव के प्रभार क्षेत्र मे बदलाव किए गए हैं। बहुत से राज्य के प्रभारी और सह प्रभारियों का प्रभार क्षेत्र बदले गए हैं। राजस्थान के दोनों सह प्रभारियों (रिशेन्द्र महर और धीरज सिंह) को दूसरे राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजस्थान युवा कांग्रेस के मुख्य प्रभारी के रूप मे जिम्मेदारी पुनः मोहम्मद शाहिद को सौंपा गया है। शाहिद छत्तीसगढ़ प्रदेश से आते है और पिछले 1.5 साल से प्रभारी के रूप मे काम कर रहे हैं। मोहम्मद शाहिद के साथ नए प्रभारी के रूप मे अरुणा महाजन को भेजा गया है, अरुणा महाजन हिमाचल प्रदेश से आती हैं और इस समय राष्ट्रीय सचिव के पद पर भारतीय युवा कांग्रेस मे कार्य कर रहीं है। हाल ही मे हुए लोकसभा चुनाव में राजस्थान युवा कांग्रेस ने पूरे देश मे अव्वल कार्य का प्रदर्शन किया था। मोहम्मद शाहिद का कहना है कि राजस्थान युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया , कार्यकारी अध्यक्ष सुधीन्द्र मूंड और यसवीर शूरा के नेतृत्व में जमीनी स्तर पर संगठन तैयार कर राजस्थान के सभी वर्ग की लड़ाई लड़ने का काम करेगी। हम बूथ, ग्राम, ब्लॉक और विधानसभा स्तर तक संगठन को तैयार करने जा रहे हैंऔर मजबूती से राजस्थान सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम करेंगे।

Exit mobile version