उदयपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झाड़ोल उपखंड की बालिकाओं ने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर रोशन किया। उज़्बेकिस्तान में संपन्न हुई सीनियर एशियाई लेक्रोज़ स्पर्धा में पहली बार खेलते हुए भारतीय टीम ने रजत पदक जीता है। इस मौके पर झाड़ोल पहुंची टीम की खिलाड़ियों का क्षेत्रवासियों की तरफ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी और सांसद मन्नालाल रावत ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। साथ ही 10 लाख रुपए सहायता राशि की भी घोषणा की। उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया। प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने उदयपुर के कोच नीरज बत्रा और कप्तान सुनीता मीणा के नेतृत्व में भाग लेते हुए सफलता हासिल की। इस अंतरराष्ट्रीय टीम में जनजाति क्षेत्र झाडोल की तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया। झाडोल के माणस गांव की विशाखा मेघवाल और मीरा डोजा के साथ ही धार की डाली गमेती ने भी टीम में शानदार प्रदर्शन किया। इनपुट: दुष्यंत पूर्बिया