भीलवाड़ा | भारत विकास परिषद का 62वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों के साथ ही नवाचार के रूप में जंगल व पहाड़ों पर सीडबॉल फेंककर बीजारोपण किया। साथ ही विशिष्ट लोगों का सम्मान भी किया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद मीरा, सुभाष, विवेकानंद, शिवाजी, भगतसिंह आजाद, प्रताप शाखाओं ने पर्यावरण संरक्षण की शृंखला में नवाचार करते हुए सीडबॉल्स से पहाड़ी क्षेत्रों, विवेकानंद शाखा ने लक्ष्मीपुरा, प्रताप शाखा ने हाथीभाटा आश्रम, वीर शिवाजी शाखा ने चामुंडा माता पहाड़ी, मीरा शाखा एवं सुभाष शाखा ने कुंवाड़ा क्षेत्र में बीजारोपण किया। भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंदप्रसाद सोडानी ने बताया कि परिषद ने मानव कल्याण के लिए हर क्रियाकलापों को सेवा, संस्कार के साथ जोड़ते हुए शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण पारिवारिक आदि विषयों के साथ काम कर रही है। सभी शाखाओं द्वारा छाया व फलदार पौधों के करीब 500 सीड बॉल्स फेंके गए। साथ ही शिवाजी शाखा ने निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया। सुभाष व आजाद शाखा द्वारा शिवाजी उद्यान में एवं मीरा शाखा द्वारा श्रीनाथ उद्यान में पौधरोपण किया। अन्य शाखाओं के सदस्यों ने भी कई जगह पौधरोपण किया। सिंगल यूज पॉलीथिन निषेध को लेकर जागृति लाने के लिए सुभाष शाखा ने करीब 300 कपड़ों के थैले वितरित किए। भगत सिंह शाखा ने गो-चिकित्सालय में गायों के लिए चारा, गुड़, पशु आहार भेंट किया। बालमुकंद डाड, शिवदयाल अरोड़ा, विनीत शर्मा, सुभाष मोटवानी, दीपेश खंडेलवाल, उर्मिला, श्याम कुमावत आदि उपस्थित थे।

By

Leave a Reply