भीलवाड़ा से एक नाबालिग लड़की को अगवा कर जयपुर में तीन युवकों ने गैंगरेप किया। पुलिस ने नाबालिग की मां की रिपोर्ट पर अपहरण और पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है । मामला जहाजपुर थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने एक रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया- 8 जुलाई को उसकी नाबालिग बेटी गांव से लापता हो गई थी। उसने 9 जुलाई को थाने में बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था । पुलिस ने मामले की जांच शुरू की इसी बीच 11 जुलाई को उसकी नाबालिग बेटी अपने घर लौट आई और उसने आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद नाबालिग लड़की अपनी मां के साथ थाने पहुंची जहां उसने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 8 जुलाई को कस्बे में रहने वाला रामराज अपने दो दोस्तों के साथ एक वैन लेकर आया और उसे जबरन वन में बैठकर जयपुर ले गया। जयपुर में उसे एक एक कमरे में रखा और तीन युवकों ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद तीनों युवक 11 जुलाई को उसे वैन से गांव लेकर आए और रात के समय उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए। तीनों ने उसे अपने साथ हुई घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने नाबालिग के बयान पर अपहरण के साथ ही पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।