Site icon Raj Daily News

भील प्रदेश की प्रार्थना करने वाले असामाजिक तत्व : खराड़ी

जयपुर / डूंगरपुर | टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि भील प्रदेश की प्रार्थना करना असामाजिक तत्वों का काम है। इस मामले की विस्तृत जांच होगी। जिसने प्रार्थना कराई है, उसे निलंबित करेंगे। जरूरत पड़ने पर टर्मिनेट करेंगे। इसके लिए कमेटी गठित की जा रही है। शिक्षक को नौैकरी करनी चाहिए, इस तरह का कृत्य नहीं करना चाहिए। खराड़ी डूंगरपुर में जिला प्रशासन के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। खराड़ी ने कहा कि धर्मान्तरण सोचने का विषय है। आदिवासियों को प्रलोभन देकर जाल में फंसाया जा रहा है।

Exit mobile version