img 20240715 wa0022 1721018746 sWQlYp

मानगढ़ धाम पर आदिवासी समाज की बड़ी सभा 18 जुलाई को होगी। इस कार्यक्रम को भील प्रदेश सांस्कृतिक महारैली नाम दिया गया है।इसमें मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से भी समाज के लोग आएंगे। सभा को लेकर प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया हैं। कहा कि यहां 15 हजार से ज्यादा की भीड़ नहीं करें, क्योंकि इस मौसम में बैठक के लिए मानगढ़ धाम अनुकूल स्थान नहीं है। बारिश होने पर यहां बचाव का कोई साधन नहीं है। ऐसे में 15 हजार से अधिक लोग एकत्र होते हैं तो हालात मुश्किल हो सकते हैं। यहां आने-जाने के लिए एक ही रास्ता है। इसी रास्ते से बड़ी संख्या में वाहन भी निकलेंगे। ऐसे में बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। कार्यक्रम में 35 से ज्यादा संगठन सक्रिय हैं। प्रदेश के दक्षिणांचल से भील प्रदेश की मांग परवान पर है। वागड़ से राजनीतिक दम मिलते ही बीएपी ने अन्य जिलों और राज्यों के आदिवासियों को साथ लेकर पृथक्करण और संगठन सुदृढ़ करने की मुहिम तेज कर दी है। इसके चलते सोमवार से बड़े स्तर के आयोजन-प्रयोजन पर राज्य और केंद्र सरकार की भी निगाह है। सूत्र बताते हैं कि इसे लेकर केंद्र स्तर से गोपनीय फीडबैक लिया जा रहा है, तो राज्य में भी इंटेलिजेंस सक्रिय है। इनका कहना है आयोजकों से बातचीत चल रही है कि कहां से कितने लोग आएंगे, कार्यक्रम का समय क्या रहेगा। साथ ही पुलिस प्रशासन का प्रारंभिक प्लान भी तैयार किया जा रहा है। विनय चौधरी, डीएसपी, बागीदौरा

By

Leave a Reply