Site icon Raj Daily News

भुवन बाम डीपफेक वीडियो का शिकार हुए:अपने फैंस और फॉलोअर्स को सचेत किया, पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत

कॉन्टेंट क्रिएटर और एक्टर भुवन बाम का सोशल मीडिया पर एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भुवन लोगों से एक खास सट्टेबाज के आधार पर टेनिस में निवेश करने का आग्रह कर रहे हैं। इस वायरल हो रहे डीपफेक वीडियो के बारे में भुवन ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को सचेत किया है। डीपफेक वीडियो पर भुवन बाम की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और इसे भ्रामक और निंदनीय बताते हुए मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक शिकायत दर्ज की। भुवन ने कहा- मेरी टीम ने पहले ही ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर है और वे मामले की जांच कर रहे हैं। भुवन बाम ने डीपफेक वीडियो के बारे में अपने फैंस और फॉलोअर्स को सचेत किया है। उन्होंने कहा- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह से फर्जी और गुमराह करने वाला है। जो लोगों को सट्टेबाजी द्वारा टेनिस में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करता है। मैं सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि इस वीडियो के झांसे में न आएं और इसमें निवेश करने से बचे। जिससे परेशानी या वित्तीय नुकसान हो सकता है। बता दें कि डीपफेक वीडियो तकनीक का इन दिनों तेजी से उपयोग किया जा रहा है। अब तक दीपफेक वीडियो का शिकार टॉम हैंक्स, स्कारलेट जोहानसन, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, आमिर खान, कटरीना कैफ और रश्मिका मंदाना जैसी हॉलीवुड और बॉलीवुड की कई मशहूर हो चुकी हैं।

Exit mobile version