जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने मलारना डूंगर पंचायत समिति की मकसूदनपुरा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का तुरंत निराकरण कर लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। SDM बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने गांव की चारागाह भूमि और मुख्य रास्तों से अतिक्रमण हटाने की मांग व खेल मैदान के लिए भूमि का आवंटन और गांव के मुख्य रास्तों से वर्षा जल निकासी के लिए नालों का निर्माण करवाने सहित खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, विद्युत जीएसएस बनवाने, ग्रेवल सड़क का निर्माण करवाने सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत समस्याओं के निराकरण के निर्देश। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉक्टर खुशाल यादव ने देवनारायण राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय मकसूदनपुरा का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान छात्रावास में बालिकाओं के लिए खेल सुविधाएं एवं शैक्षणिक गुणवत्ता की जिला कलेक्टर ने जानकारी जुटाई। साथ ही छात्रावास में खाना, पानी और सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। छात्रावास में अध्यनरत बालिकाओं से जिला कलेक्टर के द्वारा संवाद कर पढ़ाई और उनकी रुचियां के बारे में जानकारी जुटाई और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी व शैक्षणिक समस्याओं पर बातचीत की। उन्होंने किसी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत उपखंड अधिकारी के मोबाइल नंबर सूचित करने का आह्वान किया।