जिले के जैतसर इलाके के गांव कीकरवाली जोहड़ी में मकान की छत गिर जाने से तीन बच्चे घायल गए। इनमें दो बच्चे और एक बच्ची शामिल हैं। घटना के समय तीनों बच्चे मकान के कमरे में सो रहे थे, जबकि उनके माता-पिता मकान के बाहर की तरफ कामकाज में जुटे हुए थे। तीनों का गांव निरबाना के सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया जा रहा है। हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ। आसपास के लोगों ने जब छत गिरने से हुए तेज धमाके की आवाज सुनी तो वे बचाव कार्य के लिए पहुंच गए। तीनों बच्चों का इलाज किया जा रहा है। गांव कीकरवाली जोहड़ी का हेतराम नायक मेहनत मजदूरी करता है। उसका मकान गांव में ही है।उसके तीन बच्चे पवन कुमार (17 ), ममता (14) और सुरेंद्र (12 ) घर में ही सो रहे थे। हेतराम और उसकी पत्नी घर के बाहर खुले में कामकाज में जुटे थे। इलाके में शुक्रवार रात बरसात होने से मकान की छत काफी कमजोर हो गई थी। सुबह करीब सात बजे अचानक भरभराकर नीचे आ गिरी। इससे तीनों बच्चे नीचे दब गए। पास ही काम कर रहे हेतराम और उसकी पत्नी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इन लोगों ने मलबा हटाकर तीनों बच्चों को निकाला और उन्हें गांव निरबाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां तीनों का इलाज करवाया जा रहा है।
मकान की छत गिरी, तीन घायल:सुबह घर में सो रहे थे तीनों बच्चे, इसी दौरान उन पर गिर गई छत
