screenshot20240208 154219telegram 1721017123 XysP0F

जोधपुर ग्रामीण के ओसियां थाना क्षेत्र में रात के समय अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से सोने चांदी के आभूषण और नगद रुपए भी चुरा कर ले गए। घटना के समय परिवार में रहने वाले लोग सो रहे थे। इसी का फायदा चोरों ने उठाया। थाने में दी रिपोर्ट में कान सिंह राजपुरोहित निवासी थोब ने बताया कि उनका गांव में मकान है। 13 जुलाई को रात 11 बजे सभी लोग घर के बाहर सो रहे थे। अगले दिन सुबह 5 बजे उठे तो पता चला कि घर में कमरे का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में तलाश करने पर वहां रखे सोने के बाजूबंद, रखड़ी सेट, अंगूठियां, चांदी के सिक्के, चांदी की पायल सहित 40000 नगद भी अलमारी से चोरों ने चुरा लिए। मकान में चोरी करने के लिए आए चोर छत के रास्ते से मकान में घुसे और इसके बाद कमरे और अलमारी के लॉक तोड़कर गहने चुरा लिए। फिलहाल मकान मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की है।

By

Leave a Reply