टोंक जिले में गुरुवार को बीते 24 घंटे में औसत बारिश 10MM बारिश हुई। लेकिन भराव क्षेत्र में बारिश नहीं होने से बीसलपुर बांध का जलस्तर लगातार दूसरे दिन भी नहीं बढ़ा हैं। 24 घंटे में ही बीसलपुर बांध का जल स्तर 2 सेमी गिर गया है। ऐसे में बीसलपुर बांध का जल स्तर 310.12 आरएल मीटर रह गया है।
बारिश के दिनों में जल स्तर नहीं बढ़ने से एक बार फिर टोंक, अजमेर और जयपुर के लोगों के लिए थोड़ी चिंता बात है। वहीं बुधवार देर शाम को बारिश के साथ मकान पर आकाशीय बिजली से बिजली उपकरण जल गए। हालांकि जनहानि नहीं गई।
उधर गुरुवार को मौसम सामान्य सा रहा। हल्के बादल छाये रहे। हालांकि धूप में थोड़ी तेजी रही। इसके चलते अधिकतम तापमान बुधवार के मुकाबले गुरुवार को 1 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। ज्ञात रहे कि टोंक जिले में इस सीजन में मानसून की सबसे तेज बारिश 2 सप्ताह पहले हुई थी। उसके बाद हर एक—दो दिन छोड़कर कई तेज तो कई हल्की बारिश हो रही है। इसके चलते 5 बांध लबालब है। बीते 24 घंटे में जिले में भी कई जगह तेज बारिश हुई है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश 66 MM नगरफोर्ट में दर्ज की गई है। कहां कितनी बारिश हुई
गलवा रेनगेज सेंटर पर 28 MM, गलवानिया 39 MM , नासिरदा 5 MM , रामसागर लांबाहरिसिंह 13 MM, पनवाड़ 3 MM, टोंक 14 MM, निवाई और देवली एक-एक MM, अलीगढ़ 48 MM, पीपलू और मालपुरा 2-2 MM, नगरफोर्ट 66 MM, दूनी 2 MM, उनियारा रेन गेज सेंटर पर 14 MM बारिश दर्ज की गई। बिजली गिरने से उपकरण जले
उनियारा के उपप्रधान जगदीश बैरवा ने बताया कि गोठड़ा निवासी सलीम पुत्र लड्डू के मकान पर बारिश के साथ बुधवार देर शाम को आकाशीय बिजली गिरने से मकान में दरारे पड़ गई। आटा चक्की की मोटर, एलईडी टीवी, पंखे,कूलर, मकान की पूरी लाइट केबल जल गई। हालांकि मकान में परिवार के लोग थे वे बच गए।