pali02 1720754434 c8jmSQ

बाइक पर दो बच्चों और बीवी को लेकर जा रहे युवक को सामने से दौड़कर आ रहे मवेशियों ने चपेट में ले लिया। हादसे में चारों चोटिल हो गए। एक 3 साल के मासूम के सिर में मवेशी का खुर्र लग गया। जिससे उसके सिर पर बांगड़ हॉस्पिटल में 7 टांके लगाने पड़े है।
दरअसल पाली शहर के हैदर कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाला धीरूराम अपनी पत्नी भीमा और बच्चे जय और बीरू के साथ गुरुवार देर शाम को बाइक पर व्यास कॉलोनी अपने भाई से घर से वापस हैदर कॉलोनी आ रहा था। इस हैदर कॉलोनी में अचानक सामने से चार-पांच मवेशी दौड़कर आए। उसने बाइक साइड में कर ली लेकिन मवेशियों ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में चारों चोटिल हो गए। बाइक से नीचे गिरने से 3 साल के जय के सिर पर मवेशी का खुर्र लग गया। जिससे उसका सिर फट गया। आस-पास के लोगों की मदद से तुरंत उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां बच्चें के सिर पर डॉक्टर ने 7 टांके लगाए ओर आवश्यक दवाईयां दी। इस हादसे में धीरूराम, उसकी पत्नी भीमा और एक बेटा बीरू भी चोटिल हो गया। जिसका भी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार किया गया।
क्षेत्रवासियों ने जताया रोष
घटना को लेकर क्षेत्रवासियों ने रोष जताया। बोले कि शहर में जगह-जगह मवेशी खुले में घूम रहे है। जिनकी चपेट में आकर कई जने घायल हो रहे है लेकिन सड़कों पर बेसहारा घूम रहे मवेशियों पर लगाम लगाने के लिए स्थानीय निकाय कोई प्रभावी कदम नहीं उठा पा रही। जिससे आए दिन कोई न कोई मवेशियों की चपेट में आकर घायल हो रहा है। युवक मूल रूप से यूपी निवासी है जो पाली में पानी पुड़ी का ठेला लगाता है।

By

Leave a Reply