Site icon Raj Daily News

महावरी इंटरनेशनल एसोसिएशन ने मनाया 50वां स्थापना दिवस:रिटायर्ड जस्टिस एनके जैन और महावीर शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष एनके सेठी सम्मानित

f24800bc e7f3 43b2 b808 e73cd151ad7e 1720971396770 wETPzR

महावीर इंटरनेशनल एसोसिएशन की ओर से रविवार काे 50वां स्थापना समारोह महावीर स्कूल ऑडिटोरियम में मनाया गया। अध्यक्ष सुभाष गोलछा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि महावीर विकलांग समिति के अध्यक्ष डीआर मेहता, समाज सेवी व ज्वेलर सुरेश जैन कासलीवाल और पूर्व चेयरमैन सेबी सुशील जैन कालीवाल रहे। कार्यक्रम में कई विभूतियों का सम्मान किया गया। इनमें प्रसन्न कुमार गोलछा, महावीर केंसर के एनआर कोठारी, रिटायर्ड जस्टिस एनके जैन और महावीर शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष एनके सेठी को सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नरेंद्र सेठी और कोषाध्यक्ष अशोक रांका ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था के विगत 50 सालाें में किए गए सेवा कार्यों के बारे में बताया गया। सचिव अनिल बैध ने बताया कि संस्था द्वारा जनता कॉलोनी में कई सालाें से अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। इसमें जन सेवा की भावना के तहत मरीजों से नाम मात्र का चार्ज लिया जा रहा है। प्रचार सचिव वीर बसंत जैन व राज कुमार बिलाला ने बताया कि ये सेवा कार्यक्रम वर्षपर्यन्त चलते रहेंगे। वहीं महावीर इंटरनेशनल एसोसिएशन की ओर से रविवार काे 50वां स्थापना समारोह में दिशा संस्थान के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर मौजूदा सभी लोगों से तालियां बटोरी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहें।

Exit mobile version