प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए अभियान एक पेड़ मां के नाम अभियान में मातृशक्ति भी प्रकृति के संरक्षण में बढ़ चढ़कर भाग ले रही है। इसी उद्देश्य से जगह-जगह पौधारोपण किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता शिल्पी सैनी के नेतृत्व में महिलाओं ने गांधी पथ वेस्ट में 100 पौधे महिलाओं को बांटकर लोगों से उनकी देखभाल करने की अपील भी की। इसके साथ ही उनकी टीम ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण के माध्यम से ‘हरित राजस्थान, समृद्ध राजस्थान’ के लक्ष्य को साकार करने में अपना अमूल्य योगदान सुनिश्चित करने की भी अपील की ।