6fbde4a2 45ba 475e a30c f5ce91cc47ef 1720874854981 T1G76o

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए अभियान एक पेड़ मां के नाम अभियान में मातृशक्ति भी प्रकृति के संरक्षण में बढ़ चढ़कर भाग ले रही है। इसी उद्देश्य से जगह-जगह पौधारोपण किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता शिल्पी सैनी के नेतृत्व में महिलाओं ने गांधी पथ वेस्ट में 100 पौधे महिलाओं को बांटकर लोगों से उनकी देखभाल करने की अपील भी की। इसके साथ ही उनकी टीम ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण के माध्यम से ‘हरित राजस्थान, समृद्ध राजस्थान’ के लक्ष्य को साकार करने में अपना अमूल्य योगदान सुनिश्चित करने की भी अपील की ।

By

Leave a Reply

You missed