whatsappvideo2024 07 11at183757 ezgifcom resize 1720703559 b7yr75

कोटा के सरकारी स्कूल में एक लेडी टीचर ने कार रिवर्स करते समय दो छात्राओं को कुचल दिया। दोनों छात्राएं कार के नीचे फंस गईं। उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। दोनों छात्राओं को आनन-फानन में झालावाड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला रामगंज मंडी के डिंगसी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का है। 8वीं कक्षा की छात्रा नंदनी ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे स्कूल के बरामदे में बैठ कर चौथी कक्षा के 15 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान टीचर आशा गुप्ता (52) बरामदे में खड़ी अपनी कार को पेड़ की छाया में खड़ी करने लगीं, लेकिन उनसे कार कंट्रोल नहीं हुई। कार काफी स्पीड में बच्चों की तरफ आने लगी तो सभी इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान जीविका (10) और बरखा (11) पर कार चढ़ती हुई पिलर से टकरा गई। कार इतनी स्पीड में थी कि पिलर में दरार आ गई। घटना के बाद डिंगसी गांव के सरपंच राकेश योगी दोनों घायल बच्चियों को अपनी कार से सीधा झालावाड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। दोनों बच्चों को सिर में गहरी चोट लगी है। उनका इलाज जारी है। वहीं इस घटना पर स्कूल स्टाफ ने किसी भी तरह का स्टेटमेंट देने से मना किया है। फिलहाल, स्कूल स्टाफ और आरोपी टीचर भी झालावाड़ हॉस्पिटल में हैं। डीएसपी नरेंद्र पारीक ने बताया कि सूचना मिलते ही वो खुद और सुकेत थाने की पुलिस टीम स्कूल में पहुंची थी। छात्रों और बाकी शिक्षकों से मामले की जानकारी ली गई। पूरे मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट मिलते ही दोषी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आशा गुप्ता लेवल फर्स्ट की टीचर हैं और क्लास पहली से छठी के स्टूडेंट को पढ़ाती है।

By

Leave a Reply