बूंदी के लाखेरी क्षेत्र के जाडला गांव में गुरुवार को महिला ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। परिजनों को सुबह एक कमरे में महिला फंदे पर लटकी मिली। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लाखेरी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है। सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लाखेरी के जाडला गांव में सुबह महिला प्रियंका मीणा (21) पत्नी दिलकुश मीणा ने फंदे पर लटककर सुसाइड कर लिया। परिजनों को घटना का पता सुबह चार बजे चला। परिजनों ने उसे फंदे से उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लाखेरी एसएचओ बाबूलाल मीणा मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच के बाद महिला के शव को लाखेरी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। पुलिस की सूचना पर पीहर पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंचे। सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। तीन साल पहले हुई थी शादी
प्रियंका की शादी तीन साल पहले हुई थी। पीहर पक्ष नैनवां के हीरापुर में रहता है। पीहर पक्ष ने फिलहाल घटना को लेकर कोई आरोप नहीं लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शादी के सात साल से कम होने के कारण इस मामले की जांच लाखेरी एसडीएम अलग से करेंगे। एसएचओ बाबूलाल मीणा ने बताया कि महिला के सुसाइड करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। पीहर पक्ष की ओर से कोई आपत्ति दर्ज नहीं हुई है। फिर भी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कंटेंट- ओमपाल सिंह
