whatsapp image 2024 07 11 at 72214 pm fotor 202407 1720752666 VLRm71

कोटा में गुमानपुरा थाना इलाके में एक महिला लेक्चरर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। लॉ कॉलेज कोटा में सहायक आचार्य डॉ. भावना मीणा की गुरूवार को दोपहर में घर में अचानक तबीयत बिगड़ गई।
उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया। इलाज के दौरान भावना ने दम तोड़ दिया। इसके बाद शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया और पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। 2 साल 8 महीने की बेटी की थी मां
जानकारी के अनुसार भावना मीणा की 6 साल पहले शादी हुई थी। भावना के पति लोकेश मीणा जिला परिषद कोटा में लेखाधिकारी है। उनके 2 साल 8 महीने की बेटी है। परिवार सहित सूरजपोल गेट के पास एक रेजीडेंसी में रहते है। पड़ोसियों की मदद से लाया गया अस्पताल
भावना के कॉलेज में सहयोगी बंटी नागर ने बताया कि भावना मीणा गुरूवार को दोपहर साढ़े 3 बजे तक कॉलेज में थी। कॉलेज में बिजली गुल होने पर अधिकतर स्टाफ घर लौट गए थे। शाम करीब 5 बजे भावना की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। लोगों ने बताया कि पड़ोसियों की मदद से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। पति शहर से बाहर थे, बेटी के साथ घर में थी भावना
डीएसपी राजेश टेलर ने बताया कि घटना के वक्त भावना अपनी बेटी के साथ घर में मौजूद थी। पति लोकेश मीणा प्लांटेशन के काम से शहर से बाहर गए हुए थे। तबीयत बिगड़ने पर आसपास के लोग भावना को हॉस्पिटल लेकर आए, जहां उनकी मौत हो गई। अभी मौत के कारण सामने नहीं आए हैं। परिजनों से भी ठीक तरह से बात नहीं हो पाई है। परिजनों के आने के बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। शुरुआती जानकारी में लोगों ने बताया कि कोरोना के बाद से भावना का हार्ट 15 फीसदी ही काम कर रहा था।

By

Leave a Reply

You missed