aa 1720710166 VFMNtO

मर्डर, फुटपाथ, जहर, कलयुग, जन्नत जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आए इमरान हाशमी एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी दादी मेहरबानो 60 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस थीं, वहीं महेश भट्ट, मुकेश भट्ट उनके मामा हैं। इमरान कभी हीरो नहीं बनना चाहते थे, लेकिन महेश भट्ट ने उनमें टैलेंट देखा और उन्हें फिल्मों में लॉन्च किया। हाल ही में इमरान हाशमी ने बताया है कि महेश भट्ट ने पहली फिल्म फुटपाथ के सेट पर उन्हें धमकी दी थी कि अगर वो एक्टिंग नहीं करते, तो उन्हें फिल्म से निकाल दिया जाएगा। इमरान हाशमी ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा को दिए एक इंटरव्यू में फिल्मों में आने का किस्सा शेयर किया है। उन्होंने कहा है, मेरी दादी का मुझे हीरो बनाने में बड़ा योगदान रहा है। लेकिन वो डरती भी थीं। मैंने इस बारे में ज्यादा बात नहीं की थी। मैं फिल्मों में आने के लिए उन्हीं से प्रेरित हुआ था। लेकिन उन्होंने अपने करियर में इतने उतार-चढ़ाव देखे थे कि वो डरती थीं। आगे उन्होंने कहा है, कभी-कभी ऐसा होता है कि आप इंडस्ट्री में आते हैं और ऑडियंस आपको रातोंरात रिजेक्ट कर देती है। ऐसा कई लोगों के साथ हुआ है। मेरी दादी मुझे लेकर बहुत प्रोटेक्टिव थीं। वो अकसर मुझसे कहती थीं कि मुझे करियर का कोई दूसरा ऑप्शन भी सोचकर रखना चाहिए। हालांकि महेश भट्ट ने मुझसे कहा था, मुझे यकीन है कि ये एक्टर बन सकता है, मैं इसे लॉन्च करूंगा। इस समय उन्हें आराम मिला। इसके बाद ही वो कन्विंस हुईं। इससे पहले उन्हें नहीं लगता था कि मैं हीरो बन सकता हूं या एक्टिंग कर सकता हूं। ज्यादातर इसलिए क्योंकि मेरा ऐसा कोई सपना नहीं था, मेरे पास कन्वेंशनल लुक भी नहीं था, न ही मैं डांस कर पाता था न ही मुझ में कोई एक्स्ट्रा टैलेंट था, जिससे मैंने स्कूल में कोई प्राइज जीता हो। इसलिए उन्हें मुझ पर यकीन नहीं था। महेश भट्ट ने लगाई थी सेट पर डांट महेश भट्ट की डांट का किस्सा शेयर करते हुए इमरान ने कहा है, मैं हमेशा लोगों से कहता हूं कि मैंने इस प्रोफेशन को नहीं, बल्कि इस प्रोफेशन ने मुझे चुना है। मैं बस सही समय पर सही जगह पर था। महेश भट्ट ने मुझसे कहा था कि वो अपनी कंपनी को री-स्ट्रक्चर कर रहे हैं और एक फिल्म बना रहे हैं। उस फिल्म (फुटपाथ) में उन्होंने मुझे कास्ट किया था। आगे इमरान ने कहा, महेश भट्ट ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले मुझसे साफ-साफ कह दिया था कि हम यहां कोई चैरिटी नहीं कर रहे हैं, अगर तुम एक्टिंग नहीं कर पाओगे या ऑडियंस तुम्हें पसंद नहीं करेगी, तो मैं तुम्हें फिल्म के सेट से बाहर फेंकने में बिल्कुल नहीं झिझकने वाला। बताते चलें कि इमरान हाशमी ने 2002 की फिल्म राज में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इसके बाद उन्होंने 2003 की फिल्म फुटपाथ से बतौर एक्टर करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें असल पहचान 2004 की फिल्म मर्डर से मिली थी।

By

Leave a Reply