जयपुर | मानसरोवर थाना क्षेत्र में अलवर निवासी एक व्यक्ति ने कार चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित शोकत खान निवासी वैशाली नगर अलवर ने मामला दर्ज कराया है। शिकायत में बताया कि गुर्जर की थड़ी स्थित एक होटल के बाहर कार को खड़ी कर होटल में चले गए। अगले दिन सुबह बाहर आए तो कार गायब मिली।