बाड़मेर में इस बार मानसून की सुस्ती किसानों पर भारी पड़ रही है। अब तक जुलाई में एक बार ही कुछ हिस्सों में बारिश हुई हुई। बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ रही है। लगातार बादलों की आवाजाही हो रही है लेकिन बरस नहीं रहे हैं। तापमान भी इस माह में पहली बार 40 से पार पहुंच गया है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया है। किसान खेताराम का कहना है- हम लोग हल चलाने के लिए तैयार हैं, लेकिन बारिश में हो रही देरी परेशान कर रही है। जिले में अब तक 15.24 हेक्टेयर में बुआई लक्ष्य है लेकिन महज 2.40 फीसदी बुआई हुई है। शुक्रवार सुबह काले बादल छाए गए लेकिन दोपहर तक काली घटाएं छंट गई। हल्के बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। इससे धूप-छांव का खेल पूरे दिन चलता रहा। रुक-रुक हवा का दौर चल रहा है। इससे लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली है। जिले में औसत 45 एमएम बारिश बाड़मेर जिले में अब तक 45 एमएम बारिश हुई है। बाड़मेर शहर में 11, बाड़मेर ग्रामीण 13, रामसर में 2, गडरारोड में 50, चौहटन में 5, सेड़वा में 4, गुड़ामालानी में 30, धोरीमन्ना में 2, धनाऊ में 52 और नोखड़ा में 10 एमएम बारिश हुई है। तीन दिनों में 3 डिग्री बढ़ा तापमान जुलाई माह में अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच चल रहा था। अब बढ़कर 40 से पार पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से नीचे बना हुआ है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया था। शुक्रवार को तापमान अधिकतम तापमान बढ़कर 40.7 डिग्री पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान में मामूली गिरकर 29.4 डिग्री रहा है। 16 के बाद बारिश की संभावना मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 15-16 जुलाई को नया सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। जो 20 जुलाई के आसपास मूसलाधार बारिश करेगा। बारिश में देरी के कारण जिले में अब तक 36-37 हजार हैक्टेयर में ही बारिश हुई है।