भीलवाड़ा | जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज में आयोजित राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में मानिनी कौशिक ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं। मानिनी ने 50 मीटर राइफल 3पी सीनियर महिला वर्ग में स्वर्ण व 50 मीटर राइफल सीनियर महिला प्रोन स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता। मानिनी के लिए यह लगातार तीसरा दोहरा स्वर्ण है। उन्होंने प्रोन इवेंट में 590 के अपने पिछले रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए इवेंट में 596 का नया राज्य रिकॉर्ड भी बनाया।