मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सड़कों के निर्माण में विलंब बिल्कुल मुनासिब नहीं है। मैंने अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क बनाने का काम पूरा करने को कहा है। अच्छी सड़कें बन जाने से लोगों को आवागमन में बहुत सुविधा होती है। समय की भी बचत होती है। वे बुधवार को जेपी गंगा पथ के गायघाट-कंगनघाट हिस्से के उद्घाटन के बाद मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि जेपी गंगा पथ परियोजना की आधारशिला 11 अक्टूबर 2013 को रखी गई। 24 जून 2022 को इसके एक हिस्से का लोकार्पण किया गया। इससे पटना के पूर्वी तथा पश्चिमी भाग के बीच आवागमन में सुगमता हो रही है। पटना शहर के मुख्य अस्पताल पीएमसीएच, एनएमसीएच और एम्स के बीच निर्बाध संपर्कता स्थापित होने से लोगों को चिकित्सा सुविधाओं को प्राप्त करने में अत्यंत सुविधा हो रही है। दीघा में जेपी सेतु तथा गाय घाट में बिस्कोमान गोलंबर के समीप महात्मा गांधी सेतु से इसके जुड़ने के चलते उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार के बीच आवागमन और भी सहज हुआ है। तख्त श्री हरिमंदिर साहिब जाना आसान जेपी गंगा पथ परियोजना के कंगन घाट तक विस्तारित होने से श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा आना-जाना सुगम होगा। कंगन घाट से दानापुर स्थित गुरुद्वारा हांडी साहिब आने-जाने में भी समय की बहुत बचत होगी। पटना घाट से पटना साहिब के बीच रेलवे भूमि के हस्तांतरण होने के बाद परियोजना का दीघा से सीधा संपर्क पटना साहिब रेलवे स्टेशन से हो जाएगा। इससे इस सड़क की उपयोगिता और भी बढ़ेगी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, सांसद रविशंकर प्रसाद, वरीय अधिकारी दीपक कुमार, आनंद किशोर, अनुपम कुमार, कुमार रवि, डीएम डॉ.चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा आदि मौजूद थे।