डेनियल मेदवेदेव और कार्लोस अल्कारेज अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। अब दोनों विंबलडन में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में आमने- सामने होंगे। पिछले साल दोनों इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अल्कारेज को जीत मिली थी।
वहीं, महिलाओं के सिंगल्स में क्रोएशिया की 28 वर्षीय खिलाड़ी डोना वेकिच पहली बार विंबलडन के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
मेदवेदेव ने वर्ल्ड नंबर-10 यानिक सिनर को बाहर का रास्ता दिखाया
मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-10 यानिक सिनर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। उन्होंने 6-7, 6-4, 7-6, 2-6, 6-3 से सिनर को हराया। मेदवेदेव ने पहला सेट 6-7 से हार गए। उसके वापसी करते हुए दूसरा और तीसरा सेट जीत कर मैच में अपनी स्थिति को मजबूत कर ली। वहीं चौथा सेट सिनर ने 6-2 से जीत कर आखिरी सेट को कांटे का बना दिया। आखिरी सेट को मेदवेदेव ने 6-3 से जीत कर मैच अपने पक्ष में कर लिया। सिनर के इस मुकाबले के दौरान अपने ट्रेनर से उपचार लेना पड़ा और वह तीसरे सेट में कोर्ट से चले गए थे। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि सिनर को क्या हुआ था। लॉकर रूम में जाने से पहले उनकी हृदय गति की जांच भी की गई। इटली का यह 22 वर्षीय खिलाड़ी लगभग 10 मिनट बाद वापस लौटा और फिर से खेलना शुरू किया। अल्कारेज भी सेमीफाइनल में पहुंचे
स्पेन के कार्लोस अल्कारेज भी सेमीफाइनल भी में पहुंच गए हैं। उन्होंने अमेरिका के टॉमी पॉल के खिलाफ जीत हासिल की। उन्होंने पॉल को 5-7, 6-4, 6-2, 6-2 से हराया। पहला सेट 5-7 से हारने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन अल्कारेज ने वापसी की और लगातार तीनों सेट जीत कर मैच जीत लिया। वेकिच पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचीं
वहीं क्रोएशिया की 28 वर्षीय खिलाड़ी डोना वेकिच ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड की क्वालिफायर लुलु सन को 5-7, 6-4, 6-1 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वह किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में 43वीं बार भाग ले रही है, लेकिन इससे पहले कभी अंतिम चार में नहीं पहुंची थीं।
वेकिच विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली क्रोएशिया की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले 1999 में मिरजाना लुसिक ऑल इंग्लैंड क्लब में अंतिम चार में पहुंची थी। सन ओपन युग में विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड की पहली खिलाड़ी बनी थीं।

Leave a Reply

You missed