13jaipurcity pg9 0 5eca8348 f765 4c65 adc7 721c3d478b45 large DgKS6j

जयपुर | पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैं स्वयं छात्र राजनीति से निकला हूं। मैं छात्र संघ चुनाव लड़कर राजनीति सीखी। हमारी अलग मजबूरी थी। अब कोई ऐसे हालात नहीं है। भाजपा सरकार छात्र संघ चुनाव का रास्ता निकाले। गहलोत ने लाखों छात्रों की तरफ से कहा कि हमारी सरकार के समय पुलिस-प्रशासन के फीडबैक के कारण चुनावी वर्ष में छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाए जा सके थे। प्रशासन विधानसभा चुनावों की तैयारी में व्यस्त था एवं अधिकांश जगह कॉलेज ही चुनावी गतिविधियों जैसे चुनावी ट्रेनिंग, ईवीएम भंडारण एवं मतगणना केन्द्र आदि होते हैं। मेरा मानना है कि छात्रसंघ राजनीति की पहली पाठशाला है। मैं स्वयं छात्रसंघ की राजनीति से निकला हूं। पिछले कार्यकाल में भाजपा सरकार ने छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगाई थी, जिसे हमारी सरकार ने हटाया। सरकार को छात्रसंघ चुनावों की मांग कर रहे विद्यार्थियों पर जयपुर में किए बल प्रयोग की मैं कड़ी निंदा करता हूं। ऐसा करने की बजाय राज्य सरकार को उनकी मांग को मानना चाहिए। बल प्रयोग, उन पर मुकदमे लगाकर उनके करियर को प्रभावित करना लोकतांत्रिक कदम नहीं हैं। ये हमारा भविष्य हैं। मैं युवाओं से भी कहना चाहता हूं कि आप चुनावों को पैसा और ताकत दिखाने का जरिया बनाएं।

By

Leave a Reply