मैनेजमेंट फंडा by एन रघुरामन के 164वें एपिसोड में आपका स्‍वागत है। अगर आप एक हाउस वाइफ हैं, तब आप कैसे करियर में वापसी कर सकतीं हैं। इसका बहुत अच्छा उदाहरण उदयपुर की एक बैंक एम्प्लॉई हैं। शादी के बाद घर में 10 साल रहने के बाद कैसे पायल सोनी ने कंपनी में अप्लाई किया और अपने वर्क स्किल में लिखा अरेंजमेंट स्किल, नेगोशिएशन स्किल उन्हें आता है। ऐसे में उन्होंने एक बड़ी कंपनी में जॉब पाई और आज वो बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर हैं। पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दी गई फोटो पर क्लिक करें।

Leave a Reply