Site icon Raj Daily News

मैनेजमेंट फंडा by एन रघुरामन:ऑफिस में बढ़ रहा फूड फैशन ट्रेंड; HR दिनों के हिसाब से तय कर रहे कैंटीन फूड

1 1720702067

मैनेजमेंट फंडा by एन रघुरामन के 168वें एपिसोड में आपका स्‍वागत है। ऑफिस में आजकल बढ़ रहा है फूड का फैशन ट्रेंड। जैसे ग्रहों के अकॉर्डिंग लोग कपड़े पहनते हैं, ठीक इसी तरह आजकल ऑफिस कैंटीन में खाने का मेन्यू तय किया जा रहा है। आजकल कई सारे ऑफिस सोमवार के दिन कैंटीन में ब्लू कलर का फूड प्रेफर करते हैं। जैसे ब्लू बैरी, इसी तरह बाकी दिनों के फूड कलर तय कि, जाते हैं। यदि आप एक HR पर्सन हैं तब आप इस फैशन ट्रेंड को अपना सकते हैं।

Exit mobile version