188 1720706338668fe52242673 img20240711wa0004 BrWRXP

बांसवाड़ा| मॉडर्न पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में गुरुवार को नए सत्र का प्रवेश उत्सव मनाया गया। नए सत्र में सभी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया व बालक बालिकाओं से पौधारोपण कराया गया। कुछ पौधे नर्सरी से लाकर वह कुछ पौधे बच्चे अपने घरो से ला कर हर बच्चे ने एक पौधा लगाने की शपथ लेकर व हरा भरा वातावरण और भविष्य को सोचकर बड़े ही उत्साह से सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही कुछ अभिभावकों ने विद्यालय में आकर बाकी बच्चों को प्रोत्साहित किया। स्कूल के प्रतिनिधि और शिक्षकों ने पौधा वितरण का भी संकल्प करके सभी के लिए पौधों का इंतजाम किया। किसी भी नागरिक को पौधों की आवश्यकता होने पर विद्यालय के फोन नंबर पर संपर्क कर पौधा प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल के विद्यार्थियों के साथ साथ अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी पौधा निशुल्क दिया जाएगा।

By

Leave a Reply

You missed