img0915 1720966266 j5yX74

एक मोबाइल को रिपेयरिंग की दुकान पर देना एक व्यक्ति को उस समय भारी पड़ गया , जब उसके मोबाइल से रिपेयरिंग करने वाले दुकानदार ने पर्सनल फोटो अपने मोबाइल में कॉपी कर लिए और इन्हें वायरल नहीं करने और डिलीट करने के बदले 5 लाख की मांग की । पीड़िता ने जब अपने पति को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी तो उसने शॉप संचालक और वहां काम करने वाले युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई । मामला रायपुर थाना क्षेत्र का है।थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि थाना सर्किल में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का मोबाइल रिपेयरिंग करने के लिए कोशीथल की एक शॉप पर दिया था । इस शॉप पर काम करने वाले युवक ने रिपेयरिंग के दौरान महिला के मोबाइल से उसके पर्सनल फोटो और डेटा कॉपी कर लिया और उसे अपने मोबाइल में ले लिए । दुकानदार और कर्मचारी ने उसे ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए इस इस को डिलीट करने और वायरल नहीं करने का नाम पर मांगे । दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने दुकान संचालक हेमेंद्र व रिपेयरिंग करने वाले हसन के खिलाफ मामला दर्ज किया । इधर दुकानदार ने पुलिस को बताया कि उसका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है । उसे जब इस घटना का पता चला तो उसने हसन से डेटा डिलीट करवाते हुए अपने यहां से कम से निकाल दिया । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

By

Leave a Reply