untitled design 2024 07 12t122151656 1720767441

साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और पाकिस्तान के पूर्व कोच मोर्ने मोर्कल भारत के बॉलिंग कोच बनने की रेस में हैं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि मोर्केल भारत के बॉलिंग कोच बने। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मोर्कल को बॉलिंग कोच के पद के लिए विचार करने का रिक्वेस्ट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मोर्कल के साथ कुछ चर्चा हुई है। गंभीर और मोर्कल ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में एक साथ काम किया है। गंभीर 2 साल तक लखनऊ के मेंटॉर रहे हैं, जबकि मोर्कल अब भी बॉलिंग कोच हैं। मोर्कल का इंटरनेशनल करियर
मोर्ने मोर्कल ने 2006 से 2018 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। पाकिस्तान के बॉलिंग कोच रह चुके हैं मोर्कल
मोर्केल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच रह चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम के बॉलिंग कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। मोर्केल पिछले जून में छह महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर टीम से जुड़े थे, और कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। कई भारतीयों को भी बॉलिंग कोच बनाने की चल रही है बात
मोर्कल के अलावा भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार को लेकर बात चल रही है। BCCI इन तीनों के नाम पर भी विचार कर रहा है हालांकि अभी BCCI की तरफ से आखिरी फैसला लेना बाकी है। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… पहले टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज हार की कगार पर:दूसरी पारी में 6 विकेट खोए, इंग्लैंड से 171 रन पीछे; रुट, ब्रूक और स्मिथ की फिफ्टी​​​​​​​ ​​​​​​​इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज पर 250 रन की बढ़त ले ली है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद दूसरी पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। अभी भी वो इंग्लैंड से 171 रन पीछे हैं।​​​​​​​ पूरी खबर… भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल जारी:26 जुलाई को पल्लेकेले में पहला टी-20 मैच; दौरे से पहले हसरंगा ने छोड़ी कप्तानी​​​​​​​ भारत का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से शुरू हो रहा है। गुरुवार को श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल जारी किया। वहीं, दौरे से ठीक पहले श्रीलंका के टी-20 कप्तान वानिंदू हसरंगा ने कप्तानी भी छोड़ दी।​​​​​​​ पूरी खबर…

By

Leave a Reply