जोधपुर शहर के पाल लिंक रोड पर स्थित मौलाना आजाद मुस्लिम महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा एवं ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित शिविर का आयोजन किया गया। परिवहन विभाग की निरीक्षक विभा व्यास ने प्रशिक्षु टीचर्स को सड़क के वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के साथ-साथ पैदल चलने और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया। व्यास ने बताया की गाड़ी चलाते समय सड़क के नियमों को ध्यान में रखना चाहिए ताकि आप सुरक्षित रहे। गाड़ी चलाने वाले हर व्यक्ति के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनाना आवश्यक है। भूलवश भी कभी दुर्घटना हो जाती है तो, इंश्योरेंस क्लेम से जुड़ी प्रक्रिया में भी ड्राइविंग लाइसेंस बहुत जरूरी होता है। सड़क के नियमों का पालन न करने पर दुर्घटना भी हो सकती है और वो किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है। इसलिए सड़क के चौराहे पर बनी लाल, हरी लाइट एवं पीली लाइट का विशेष ध्यान रखना चाहिए। सावधानी पूर्वक गाडी चलानी चाहिए। इस दौरान महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. सपना सिंह के साथ तमाम स्टाफ व छात्राध्यापिकाएं भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल सिंह ने आभार जताया।