10jaipurcity pg4 0 14cb4d56 5b39 4434 94d3 cca6b668ca22 large OEGnKc

उमस भरी गर्मी के बीच राजधानी में बुधवार दोपहर बाद शहर में छितराई बारिश देखने को मिली। दोपहर बाद कलेक्ट्रेट, गोपालपुरा, सोड़ाला, जेएलएन मार्ग पर आधे घंटे तक मूसलधार बारिश हुई। एयरपोर्ट, जगतपुरा, सांगानेर, प्रतापनगर इलाके सूखे रहे। दोपहर में अधिकतम तापमान बढ़कर 36.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। सुबह से ही उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल रहा और दोपहर बाद अचानक मौसम बदला। कलेक्ट्रेट पर 37.0 और जेएलएन मार्ग पर 17 मिमी पानी बरसा। वहीं मौसम विभाग के रिकार्ड में सांगानेर एयरपोर्ट पर बिल्कुल बारिश दर्ज नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर शिफ्ट होने से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। जयपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। अब तक के सीजन में औसत बारिश 102.99 मिमी के मुकाबले 105.67 मिमी बारिश हो चुकी है। यह आंकड़ा औसत से 2.60 फीसदी ज्यादा है।

Leave a Reply