jodhpur 1 1720703676 Mkk5FS

प्रॉपर्टी विवाद में 9 लोगों ने मां, बेटी और 2 बेटों के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद बेटे को कार से इतनी तेज टक्कर मारी कि वह 10 फीट दूर उछल कर गिरा। मां और भाई बचाने आए तो उनके सिर पर तलवार से वार किया और लाठियों से पीटा। मामला जोधपुर के माता का थान थाना इलाके की संत रविदास कॉलोनी का 2 जुलाई का है। इसका वीडियो आज (11 जुलाई) दोपहर सामने आया। एसएचओ विक्रम सिंह चारण ने बताया- मोतीलाल ने 2 जुलाई की देर शाम मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में पप्पूराम और गणपत को 5 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाकी सात आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश जारी है। ठेकेदार के परिवार ने किया हमला
मामले को लेकर पार्वती (40) पत्नी मोतीलाल (45) ने बताया कि वह परिवार के साथ रविदास कॉलोनी भदवासिया की मुख्य सड़क पर रहती है। पास ही में बाड़ा है, जिसमें हम मवेशी बांधते हैं। पति मोतीलाल कबाड़ का काम करते हैं। 2 जुलाई को वे काम से बाहर गए थे। घर में बड़ा बेटा अर्जुन (23), छोटा बेटा करण (21) और बेटी सिमरन (18) थे। इसी दौरान सुबह करीब 11:30 बजे बाड़े से मवेशियों की आवाज आने लगी। जाकर देखा तो कॉलोनी में ही रहने वाला ठेकेदार पप्पूराम (50), उसका बेटा राकेश (30) और उनके साथी गणपत (40), चंद्रप्रकाश (28), जीतू (28), डगलाराम व अंजलि जानवरों को पीटकर बाड़े से बाहर भगा रहे थे। मेरे बेटे अर्जुन ने रोकने की कोशिश की तो सभी ने मारपीट शुरू कर दी। बड़े बेटे को कार से मारी टक्कर
पार्वती ने बताया- इस बीच पप्पूराम के भाई कृपाराम (52) का बेटा गौरव (24) कार लेकर आया और सड़क पर खड़े मेरे बेटे अर्जुन को जोरदार टक्कर मार दी। यह देख मैं, बेटी सिमरन और छोटा बेटा करण उसे बचाने दौड़े। इससे पहले ही सभी लोग मिलकर अर्जुन पर टूट पड़े और लाठियों-तलवारों से हमला कर दिया। आरोपियों ने करण और मेरे सिर पर भी तलवार से हमला कर दिया। पत्थरबाजी करते रहे आरोपी
पार्वती ने बताया- जैसे-तैसे हम बेटे अर्जुन को घायल अवस्था में घर लेकर आए। इस दौरान भी आरोपी पत्थरों से हमला करते रहे। इसके बाद पति मोतीलाल के साथ जाकर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन कार से टक्कर मारने वाले गौरव और अन्य आरोपी को घटना के 9वें दिन भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। पार्वती ने बताया- हमले में अर्जुन के सिर पर चोट आई है और पीठ पर खरोंच के निशान हैं। उसका एक पैर फ्रैक्चर है। छोटे बेटे करण के सिर में चोट के निशान हैं। कमिश्नर से गुहार लगाई, पर सुनवाई नहीं
पार्वती ने बताया कि गौरव पड़ोस में ही रहता है और रोजाना धमकाता है। वह आपराधिक प्रवृत्ति का है। ऐसे में पूरे परिवार का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि वह परिवार के साथ कमिश्नर के पास जाकर गौरव और अन्य को पकड़ने की गुहार लगा चुकी है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पार्वती का आरोप है कि गौरव अपनी प्रोफाइल पर गन की फोटो भी लगाता है। यह है मामला
पार्वती ने बताया- पप्पूराम का परिवार बाड़े को हथियाना चाहता है। मुख्य सड़क पर बाड़ा होने से इसकी कीमत ज्यादा है। इसे लेकर 5 साल से विवाद चल रहा है। आए दिन पप्पूराम लड़ाई-झगड़े करता है और मारपीट पर उतारू हो जाता है।

By

Leave a Reply

You missed