whatsapp image 2024 07 14 at 185500 1720970596 C1a5lN

अलवर के उद्योग नगर थाना अंतर्गत एक युवक को कार से उसका अपहरण कर जमकर मारपीट की। उसके कपड़े फाड़ दिए। उसे गोविंदगढ़ से अलवर रैफर किया गया। युवक मालाखेड़ा के मूंडिया गांव का निवासी है जो अलवर के एमआईए में रह रहा था। जिसे एमआईए से ले गए और गोविंदगढ़ में ले जाकर मारपीट की। आरोपियों ने युवक पर युवती को भगा कर ले जाने का आरोप लगाया जो रिश्ते में बुआ लगती है। एमआईए थाने के एएसआई भजनलाल ने बताया कि युवक बलवंत है। जिस पर युवती को भगा कर ले जाने का आरोप लगाया है। एमआईए से गोविंदगढ़ लेकर जाकर मार पीट की। पुलिस ने ही आरोपियों से युवक को छुड़ाया है। जिसे बाद में अलवर जिला अस्पताल लेकर आया गया। युवक के परिजनों ने बताया कि मालाखेड़ा के मुंडिया गांव निवासी बलवंत राठौर चेन्नई में मार्बल मोल्डिंग का काम करता है। कई दिन पहले यहां आया था। एमआईए में अपने भाई के पास रहने लगा। जहां से सुबह दो गाड़ियों में सवार करीब दो दर्जन से अधिक लोग उसका अपहरण कर ले गए। गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने बलवंत को बचाया। संबंधित परिवार ने बलवंत के खिलाफ युवती को भगा कर ले जाने का मामला दर्ज कराया। वहीं युवक का कहना है कि वह किसी को भगा कर नहीं ले गया। गलतफहमी में उससे मारपीट की है। अब पुलिस मामले की जांच में लगी है। दोनों पक्षों ने एमआईए थाने में रिपोर्ट दी है।

By

Leave a Reply