734d2874 c8d1 4e65 ba80 0ecc6360c0d61720791939584 1720796696 hLOdkd

पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के सिरोही रोड स्थित एक मकान में एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस युवक के सुसाइड करने के कारणों की खोज कर रही है। जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के सिरोही रोड स्थित अजापुरा निवासी मुकेश पुत्र भूराराम वागरी ने शुक्रवार शाम को अज्ञात कारणों से घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों को इसकी जानकारी शाम करीब 5 बजे के बाद लगी। इस पर परिजनों ने पूरा घटना क्रम पिंडवाड़ा पुलिस को बताते हुए सूचना दी। सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करने के बाद एंबुलेंस की मदद से मुकेश को पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ ही परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करने के साथ ही इस मामले में युवक के आत्महत्या करने के कारणों की जांच शुरू की है।

By

Leave a Reply