सीकर जिले की दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट, अपहरण व जानलेवा हमला करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने बैंक से पैसे निकलवा कर घर जा रहे युवक से मारपीट की थी और लाखों रुपए का कैश लूट कर भाग गए थे। कैश छीनकर भागे थे बदमाश थानाधिकारी भवानी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जुलाई को नरेंद्र कस्वा (23) निवासी रामपुर सीकर ने बताया कि वह रेनवाल बैंक से 2 लाख 83 हजार रुपए निकलवा कर वापस अपने घर जा रहा था। इस दौरान सामने से कैंपर, इनोवा व स्कॉर्पियो गाड़ी पर 8-10 बदमाश आए और उसकी बाइक के आगे गाड़ियां लगा दी। जिसके बाद बदमाशों ने नरेंद्र कस्वा से जमकर मारपीट की और लोहे के सरियों व तलवारों से जानलेवा हमला किया और पैर तोड़ दिए। जिसके बाद बदमाश नरेंद्र से 2 लाख 83 हजार कैश छीनकर उसे गाड़ी में डालकर करड़ बस स्टैंड पर पटक कर चले भाग गए। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और उनके ठिकानों पर दबिश दी। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार व लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों को डिटेन कर लिया। पकड़े के आरोपियों की पहचान कैलाश ताखर (24), योगेन्द्र सिंह राठौड़ (23), मालीराम (38) जीवणराम के रूप में हुई है। तीनों बदमाश सेपटों की ढाणी रेनवाल के रहने वाले हैं। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि नरेंद्र कस्वां व आरोपी बदमाशों का संपर्क माफिया, रूपयों के अवैध ट्रांजैक्शन एवं ठगी करने वाली गैंग से जुड़े हुए हैं। बदमाशों के खिलाफ रेनवाल, झोटवाड़ा, भीलवाड़ा, चौमूं सहित कई पुलिस थानों में अपराधी के मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।