धौलपुर के निहालगंज थाना क्षेत्र में 9 जुलाई को एक युवक के साथ मारपीट की गई थी। जिसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर शेयर हुआ। घटना के बाद निहालगंज पुलिस ने एक्शन लेते हुए मारपीट करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित ने थाने पर मामला दर्ज कराया था। निहालगंज थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने कार्रवाई को लेकर बताया कि बरेह मोरी गांव के रहने वाले युवक संदीप ने थाने पर मामला दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया था कि 9 जुलाई को वह गांव से घर का सामान लेने के लिए बाजार आ रहा था। जहां रास्ते में चार से पांच लोगों ने उस पर शराब और बजरी की मुखबिरी का शक जाहिर करते हुए उसकी बेरहमी से मारपीट की। जिस घटना का रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने मारपीट करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट के मामले में पुनीत उर्फ़ बिट्टू (24) पुत्र श्री भगवान निवासी पुराना शहर, शिव शंकर (26) पुत्र रामनिवास निवासी लालपुर, आकाश (28) पुत्र बनवारी लाल निवासी कायस्थपाड़ा और प्रशांत पाठक (24) पुत्र महावीर निवासी लालपुर को गिरफ्तार किया गया हैं। जिनसे पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।