10 172079020666912cbe72bdb img20240712wa aN5oSk

टोंक| भाणोली प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् व भामाशाह शिवजी लाल चौधरी ने विजेता और उप विजेता टीम व खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण किया। चौधरी ने कहा कि युवा नशे से दूर रहें। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, विकास पर प्रकाश डाला और कॅरियर निर्माण पर ध्यान देने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर बीपीएल अध्यक्ष रामदेव जाट, पोखर चौधरी, बुद्धि प्रकाश अध्यापक, शैतान चौधरी, राजू जाट, महावीर, दीपेंद्र चौधरी, विकास चौधरी, जीतराम आदि मौजूद रहे।

By

Leave a Reply

You missed