2024 1 1720899272 PFKv2N

यूरो कप 2024 का फाइनल आज इंग्लैंड और स्पेन के बीच खेला जाएगा। जर्मनी की राजधानी बर्लिन के ओलंपिया स्टेडियन में दोनों टीमें आज रात 12.30 बजे भिड़ेंगी। 1960 से चल रहे यूरो कप में यह पहला मौका है, जब इंग्लैंड और स्पेन फाइनल में आमने-सामने होंगे। स्पेन पांचवी बार यूरो कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले खेले चार फाइनल में से तीन बार चैंपियन बनी। वहीं इंग्लैंड दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले, पिछले फाइनल (2020) में उसे इटली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। स्पेन ने यूरो कप का तीन खिताब जीता है
स्पेन अब तक यूरो कप का तीन खिताब जीत चुका है। स्पेन ने अपना पहला खिताब 1964 में हुए दूसरे यूरो कप में ही जीत लिया था। स्पेन ने बाकी दो खिताब लगातार जीता था। साल 2008 में ऑस्ट्रिया और स्विटजरलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए यूरो कप में स्पेन ने जर्मनी को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। वहीं अगले यूरो कप यानी 2012 में पोलैंड और यूक्रेन की संयुक्त मेजबानी में हुए यूरो कप के फाइनल में इटली को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं 1984 में स्पेन रनर-अप रही थी। उसे फाइनल में फ्रांस से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड अब तक नहीं जीत सकी है खिताब
इंग्लैंड की टीम अब तक यूरो कप का खिताब नहीं जीत सकी है। पिछले यूरो कप में भी इंग्लैंड फाइनल में पहुंची थी, पर उसे इटली से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 1968 में वह तीसरे स्थान पर रही थी। वहीं 1996 में भी सेमीफाइनल तक सफर तय किया था। इंग्लैंड के पास 58 साल बाद किसी बड़े टूर्नामेंट का खिताब जीतने का मौका है। इससे पहले इंग्लैंड ने 1966 में वर्ल्ड कप खिताब जीता था। स्पेन ने सेमीफाइनल में फ्रांस को हराया
स्पेन 12 साल बाद यूरो कप के फाइनल में पहुंचा है। यूरो कप 2024 के खेले पहले सेमीफाइनल में फ्रांस को 2-1 से हराया। स्पेन इससे पहले आखिरी बार साल 2012 में इटली को हराकर फाइनल में पहुंचा था। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में नीदरलैंड को हराया
इंग्लैंड ने जर्मनी के डॉर्टमुंड के ‌BVB स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड को 2-1 से हराया और लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा। जर्मनी-स्पेन सबसे सफल टीम
जर्मनी और स्पेन यूरो कप की सबसे सफल टीमों में से एक हैं। दोनों टीमों के पास 3-3 यूरो खिताब हैं। हालांकि जर्मनी ने आखिरी बार साल 1996 में टूर्नामेंट जीता था। जबकि स्पेन 2012 में चैंपियन बना था। स्पेन के पास जर्मनी को पीछे छोड़कर चौथा खिताब जीतने का मौका है। 1960 में खेला गया यूरो कप का पहला एडिशन, 4 टीमों ने लिया था हिस्सा
यूरो 2024, यूरोपीय चैम्पियनशिप का 17वां एडिशन है। जिसमें यूरोप की टॉप-24 टीमें हिस्सा ले रही है। यूरो कप का पहला एडिशन 1960 में खेला गया था। हर चार साल पर इसका आयोजन होता है। पहला एडिशन फ्रांस में खेला गया था। पूर्व सोवियत संघ ने फाइनल में यूगोस्लाविया को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया था। 1960 से 1976 तक चार टीमें खेलती थी। वहीं 1980 तक फाइनल के साथ ही तीसरे प्लेस के भी मैच होते थे। 1980 में टीमों की संख्या बढ़ा कर 4 से 8 कर दिया गया। 1992 तक 8 टीमों ने ही हिस्सा लिया, लेकिन 1996 में एक बार फिर से टीमों की संख्या में बढ़ोतरी की गई और 8 से बढ़ाकर 16 कर दिया गया। वहीं 2016 से 24 टीमें हिस्सा ले रही है। फीफा वर्ल्ड कप के बाद यूरो सबसे बड़ा इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट है। कोरोना के कारण 2020 का यूरो साल 2021 में हुआ था। हालांकि अब यूरो 2024 फिर अपनी 4 ईयर की साइकिल में लौट आया है।

By

Leave a Reply