पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटटर रवि शास्त्री ने कहा कि माइकल वॉन ने कभी ICC ट्रॉफी नहीं उठाई। इसीलिए उन्हें ICC पर भी भरोसा नहीं हो रहा। पूर्व इंग्लिश कप्तान वॉन ने कहा था कि ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के हिसाब से शेड्यूल बनाया। वॉन के बयान की रविचंद्रन अश्विन ने भी खूब आलोचना की थी। वॉन ने यह भी कहा था कि सेमीफाइनल में भारत के लिए पहले से गयाना का वेन्यू तय था, इससे बाकी टीमों के साथ अन्याय हुआ। ऐसा ही आरोप उन्होंने अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए सेमीफाइनल के शेड्यूल पर भी लगाया। इस पर शास्त्री ने कहा, वॉन को पहले इंग्लैंड टीम को सुलझा लेना चाहिए। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ जो हुआ, उन्हें उस बारे में टीम को सलाह देनी चाहिए। साउथ अफ्रीका से हारा था अफगानिस्तान
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 56 रन बनाकर आउट हो गई थी। अफगानिस्तान ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया। वह पहली बार किसी आईसीसी टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी। वॉन ने सोशल मीडिया पर इस मैच पर बयान दिया था कि त्रिनिदाद पहुंचने के लिए अफगानिस्तान की फ्लाइट में देरी हुई। इससे उन्हें प्रैक्टिस और नई सिचुएशन के हिसाब से खुद को ढालने के लिए बहुत कम समय मिला। शेड्यल भारत के हिसाब से बना- माइकल वॉन
वॉन ने बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘अफगानिस्तान सोमवार जीत के बाद वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया। मंगलवार को उनकी त्रिनिदाद की फ्लाइट में चार घंटे की देरी हुई। उन्हें प्रैक्टिस और खुद को नए मैदान के हिसाब से ढालने का बिलकुल वक्त नहीं मिला। खिलाड़ियों के लिए बहुत कम सम्मान दिखाया गया। बेशक यह सेमीफाइनल गयाना में होना चाहिए था। लेकिन पूरा आयोजन भारत के लिए तैयार किया गया तो यह दूसरों के साथ नाइंसाफी है।’ मुझे नहीं लगता कि वॉन ने कभी ट्रॉफी उठाई है- शास्त्री
शास्त्री ने टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, ‘माइकल जो चाहें कह सकते हैं। भारत में उनकी बातों की कोई परवाह नहीं करता। उन्हें इस बात की सलाह देनी चाहिए थी कि आखिर इंग्लैंड को सेमीफाइनल में क्या हो गया था। मैं जानता हूं कि इंग्लैंड ने दो बार वर्ल्ड कप जीता है लेकिन भारत ने चार बार जीता है। मुझे नहीं लगता कि वॉन ने कभी ट्रॉफी उठाई है, तो बोलने से पहले दो बार सोचें। वह मेरे साथी कॉमेंटेटर हैं लेकिन उनके लिए मेरा यही जवाब है।’

Leave a Reply